Sunday, September 18, 2022

हाथों में चाय और मेरी काली शर्ट उसको पसंद हैं

हाथों में चाय और मेरी काली शर्ट उसको पसंद हैं,
काला सूट और आँखों में काजल मुझको पसंद हैं।

- कवि अनुभव शर्मा

#uskopasandhai
#mujhkopasandhai
#anubhavsharmaoriginal #kavianubhavsharma
#poetry #blacklover #chailover


Thursday, February 13, 2020

अभी मत घुल मुझमें दुनिया के कड़े पहरे हैं - कवि अनुभव शर्मा

Valentine Day Wishes Quotes Hindi : Kavi Anubhav Sharma

मुहब्बत हैं दरमियाँ पर बाकी सात फेरे हैं,
अभी मत घुल मुझमें दुनिया के कड़े पहरे हैं,
सच्ची है मुहब्बत तो बिछुड़ने का डर कैसा,
बंधन नहीं मेरे चारों तरफ तेरी बाहों के घेरे हैं।

Tuesday, March 19, 2019

हाथों में लेकर गुलाल आई है । कवि अनुभव शर्मा

हाथों में लेकर गुलाल आई है,
मन में आज मलाल लाई है,
सफ़ेद चुनर रंगवाने मुझसे,
वो प्रेम का रंग साथ लाई है।
© कवि अनुभव शर्मा 



Tuesday, February 26, 2019

आतंकवाद का अंत सुनिश्चित है - कवि अनुभव शर्मा

आतंकवाद का अंत सुनिश्चित है,
भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग निश्चित है,
चालीस के बदले तीन सौ मारे,
ऐ पाक, तेरा सफाया होना निश्चित है। 
© कवि अनुभव शर्मा






Monday, February 25, 2019

इश्क़ का इज़हार - कवि अनुभव शर्मा

इश्क़ का इज़हार अब हम नहीं करेंगे,
प्यार मोहब्बत की बातें अब हम नहीं करेंगे,
रो रोकर मुझे भूलना चाहो,
तो भुला न सकोगी.
फिर भी तुम्हारे सपनो में आने की,
हिमाकत अब हम नहीं करेंगे।
© कवि अनुभव शर्मा



Monday, February 11, 2019

कवि अनुभव शर्मा फेसबुक पेज के साथ 1000 लोग जुड़ गए है - कवि अनुभव शर्मा

आप सभी मित्रो को हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ. जो आपने मुझे इतना स्नेह और प्यार दिया की आज हमारे फेसबुक पेज के साथ 1000 लोग जुड़ गए है. जिन्होंने मेरी कविताओं, शायरी को इतना पसंद किया. उन सभी को विशिस्ट रूप से धन्यवाद देता हूँ.बस मुझे इसी तरह प्रोत्साहित करते रहे ताकि में माँ हिंदी के लिए और आप सभी के लिए अनवरत लिखता रहूं.
© कवि अनुभव शर्मा

























Like Our Page


Wednesday, February 6, 2019

उसे गुलाब क्या दूँ - कवि अनुभव शर्मा

तारीफ में तेरी,
बता और क्या कहूँ,
जो खुद गुलाब है,
उसे गुलाब क्या दूँ.
© कवि अनुभव शर्मा
Kavi Anubhav Sharma

ख्वाबों में मेरे वो घर करके बैठी है - कवि अनुभव शर्मा

ख्वाबों में मेरे वो घर करके बैठी है,
मेरे दिल से मुझे बेघर करके बैठी है,
याद रखूं उसे या भूल जाऊँ,
कुछ सलाह दो यारो,
वो मेरे हाथों में जहर देकर गुमसुम बैठी है.

© कवि अनुभव शर्मा















Wednesday, October 3, 2018

FB - Kavi Anubhav Sharma Mobile App

FB - Kavi Anubhav Sharma Mobile App

Download Hasya Kavi Anubhav Sharma Official Facebook Page Mobile App.




Click Here to Download



Thursday, August 16, 2018

Hasya Kavi Anubhav Sharma (हास्य कवि श्री अनुभव शर्मा)

कवि सम्मेलनों के मंच पर अपनी अपनी विधा में हास्य कवि अनुभव शर्मा का कोई सानी नहीं है। देश के चुनिंदा मंच संचालकों में अनुभव शर्मा शुमार करते हैं। अनुभव शर्मा देश के उच्चकोटि के कवियों में गिने जाते हैं जिनकी उपस्थिति ही मंच को गरिमा प्रदत्त कर देती है। आइये एक भेंट करते हैं ऐसे शानदार  कवि से.…। 

हाथों में चाय और मेरी काली शर्ट उसको पसंद हैं

हाथों में चाय और मेरी काली शर्ट उसको पसंद हैं, काला सूट और आँखों में काजल मुझको पसंद हैं। - कवि अनुभव शर्मा #uskopasandhai #mujhkopasand...