Monday, February 25, 2019

इश्क़ का इज़हार - कवि अनुभव शर्मा

इश्क़ का इज़हार अब हम नहीं करेंगे,
प्यार मोहब्बत की बातें अब हम नहीं करेंगे,
रो रोकर मुझे भूलना चाहो,
तो भुला न सकोगी.
फिर भी तुम्हारे सपनो में आने की,
हिमाकत अब हम नहीं करेंगे।
© कवि अनुभव शर्मा



No comments:

Post a Comment

जब बन गया हूँ मैं आइना सबसे बेहतर, तब लोग धूल तलाशते हैं चेहरों पे मेरे। - कवि अनुभव शर्मा

जब बन गया हूँ मैं आइना सबसे बेहतर, तब लोग धूल तलाशते हैं चेहरों पे मेरे। - कवि अनुभव शर्मा  #Anubhavsharma  #kavianubhav #kavianubhavsharma ...