Thursday, February 13, 2020

अभी मत घुल मुझमें दुनिया के कड़े पहरे हैं - कवि अनुभव शर्मा

Valentine Day Wishes Quotes Hindi : Kavi Anubhav Sharma

मुहब्बत हैं दरमियाँ पर बाकी सात फेरे हैं,
अभी मत घुल मुझमें दुनिया के कड़े पहरे हैं,
सच्ची है मुहब्बत तो बिछुड़ने का डर कैसा,
बंधन नहीं मेरे चारों तरफ तेरी बाहों के घेरे हैं।

No comments:

Post a Comment

हाथों में चाय और मेरी काली शर्ट उसको पसंद हैं

हाथों में चाय और मेरी काली शर्ट उसको पसंद हैं, काला सूट और आँखों में काजल मुझको पसंद हैं। - कवि अनुभव शर्मा #uskopasandhai #mujhkopasand...